Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर

डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर

फर्रुखाबाद: विजय दशमी के अवसर पर क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान में राम रावण का युद्ध कई घंटों तक चला| रावण की मृत्यु होते ही सभी दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाये| जिससे पूरा मैदान गूँज उठा|

विजय दशमी के अवसर पर रामलीला मंडल की ओर से हर वर्ष क्रिश्चियन मैदान में राम और रावण के युद्ध का मंचन होता है जिसको देखने के लिए बहुत दूर दूर से हजारों की तादाद में महिलायें पुरुष व बच्चे आते हैं| आज शुरू हुए राम रावण के युद्ध में दोनों तरफ से घनघोर तीरों की बरसात की गयी| कई बार राम के तीरों से रावण मूर्छित होकर गिरा लेकिन क्षण भर बाद फिर अट्ठाहस करते हुए श्रीराम को ललकारने लगता| श्रीराम की सेना में रीक्ष, बन्दर, भालू व रावण की सेना में भयानक भयानक दैत्यों ने आपस में युद्ध किया|

रावण बार-बार राम की तरफ क्रोध से आँखे लाल करके दौड़ता व राम की तरफ तीर चलाता लेकिन श्रीराम उसके हर तीर को बिफल कर देते| इसी क्रम में काफी समय युद्ध चलने के बाद आखिर राम और रावण आमने-सामने आ गए| विभीषण के कहने पर श्रीराम ने रावण के नाभि में तीर मारा| नाभि में तीर लगते ही रावण भारी गर्जना करता हुआ प्रथ्वी पर जा गिरा| सभी बानरों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर उछल कूद की| तत्पश्चात रावण के प्रथ्वी पर गिरते ही मैदान में लगे रावण, मेघनाद व कुम्भकरण के पुतलों को श्रीराम ने जैसे ही तीर मारा तुरंत सारा माहौल आतिशबाजियों से गूँज उठा व रावण का पुतला धू-धूकर जलता हुआ धूल में मिल गया|
मौके पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी मोहित गुप्ता, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अनीता द्विवेदी, कमेटी की अध्यक्ष डॉ० रजनी सरीन,धीरेन्द्र सारस्वत, लाल जी टंडन, मटन लाल दुबे,अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,संजय गर्ग, सोनी शुक्ला, निष्ठा आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments