Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएचटी लाइन से चिपक कर रेलवे गेटमैंन की मौत

एचटी लाइन से चिपक कर रेलवे गेटमैंन की मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बाइक से घर जा रहे रेलवे गेट मैंन की हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुईंयाबूट निवासी 40 वर्षीय सुरेश पाल पुत्र रामसागर शमसाबाद रेलवे स्टेशन के निकट भटासा गेट नम्बर 177सी पर गेटमैंन के पद पर तैनात था| उसके पिता रामसागर की भी इसी पद पर इसी गेट पर तैनाती थी| शनिवार को सुबह 6 बजे वह अपने पिता रामसागर को गुमटी का चार्ज देकर बाइक से घर जा रह था| जब वह ग्राम किसरोली व अलियापुर मार्ग से गुजर रहा था तभी नवींन चन्द्र के अमरुद के बाग़ के निकट हाई-टेंशन लाइन के टूटे पड़े तार की वह चपेट में आ गया| तार में बाइक उलझ गयी| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|

घटना की सूचना मिलने पर पत्नी रामादेवी व अन्य परिजनों के साथ फैजबाग़ चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments