स्वास्थ्य टीम ने 146 मरीजों को दी जीवन रक्षक दवा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर में लगातार मौत का सिलसिला जारी होने के बाद जनप्रतिनिधियो के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के पेंच कसे थे| जिससे विभाग हरकत में आया और शुक्रवार को जाँच टीम ने जाकर मरीजो की जाँच पड़ताल के बाद उन्हें दवा उपलब्ध करायी|

अलेपुर पीत धौलेश्वर में पिछले 15 दिनों से संक्रामक रोग फैले हुए हैं| यह आधा दर्जन लोग मौत के मुंह में समा चुके है| वही आधा दर्जन ग्रामीण सर्दी,जुखाम,बुखार खांसी,पेट दर्द और खुजली जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं| बीते दिन कायमगंज के भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे थे और उन्होंने मृतक के परिजनों से संवेदना प्रकट की थी| स्वास्थ्य टीम को गाँव भेजकर मरीजो को सुबिधा उपलब्ध कराने के लिये कहा था| शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ० धन सिंह के निर्देश पर फार्मासिस्ट राजीब कुमार,केशव सिंह व डॉक्टर देवेश कुमार सहित कई लोग अपनी टीम के साथ गांव अलेपुर पहुंचे| उन्होंने 146 मरीजों की जाँच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायी| इसके साथ ही ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिये|