Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकासगंज के पहलवान का दिल्ली के आतिफ को धोबी-पछाड़

कासगंज के पहलवान का दिल्ली के आतिफ को धोबी-पछाड़

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) क्षेत्र के ग्राम पतौजा में आयोजित दंगल में आये कासगंज जनपद के सहावर निवासी पहलवान आरिफ ने दिल्ली के पहलवान को पटखनी दे दी| दंगल में दिलचस्प मुकाबले को देख दर्शको ने भी खूब मनोरंजन किया|

गाँव में आयोजित दंगल दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ| जिसका शुभारम्भ कमालगंज के व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने फीता काटकर किया| जिसके बाद दर्जनों पहलवानों ने अपने दांव-पेंच आजमायें| दो दिन तक चलने वाले दंगल में शुक्रवार को 25 मुकाबले हुये| जिसमे कुल 13 कुश्ती कासगंज सहाबर के पहलवानों ने जीत हासिल की| जबकि 5 मुकाबले बराबरी पर रहे| कुल सात मुकाबलों में पतौजा के ही बलाल ने तकीपुर मोहम्मदाबाद के दीपक को पटका, दानमंडी के राकेश ने जंहागीरपुर के चिंटू को पटखनी दी|

आगरा के राहुल ने सहावर के पहलवान नैना को पटका, आगरा के संदीप ने सहावर के शाबिर को धुल चटाई| सबसे बड़ा ईनाम सहावर के आरिफ ने दिल्ली के पहलवान आतिफ को पटखनी देखर हासिल किया | दंगल कमेटी के अध्यक्ष अहेराज उर्फ़ मुन्ना, सचिव इमरान उस्मानी, आकिल, खालिद, नदीम आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments