Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद ने 539 लाख लागत की सड़क का किया शिलान्यास

सांसद ने 539 लाख लागत की सड़क का किया शिलान्यास

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 539 लाख की लागत से बनने वाली 9 किलोमीटर लम्बी सड़क की आधार शीला रखी| जिसमे बड़ी संख्या में बीजेपी नेता मौजूद रहे| लेंकिन अफसरों ने किनारा कर लिया|

क्षेत्र के कायमगंज मार्ग पर स्थित घमघमा तिराहे पर पंहुचे सांसद व कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक ने कायमगंज से फरीदपुर तक जाने वाले 9.600 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया | जेएनबी रोड फतेहगढ़ की माँ विन्धवासनी काट्रक्शन के निर्माण करायी जा रही सड़क की अनुमानित बजट 539.90 लाख रूपये है| जबकि पांच वर्ष तक उसकी अनुरक्षंण के लिये 56.04 लाख रूपये वजट मंजूर किया गया है| सड़क निर्माण 10 अक्तूबर को शुरू होगा और उसको पूर्ण करने के लिये 10 अक्तूबर 2023 तक का समय दिया गया है|

इसके बाद वर्ष 2023 तक इसके अनुरक्षंण के लिये 56.04 लाख का वजट है| शिलान्यास पर पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता,बीजेपी जिलामहामंत्री विमल कटियार, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,लालू गंगवार, प्रधान जय गंगवार,विवेक गंगवार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments