Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामनवमी पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

फर्रुखाबाद:शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन सभी देवी मंदिर व पूजा पंडालों में पूजा की धूम रही। भक्त हवन पूजन के साथ माता के अंतिम रूप की आराधना की। इसके साथ ही पूरे जिले में विसर्जन के तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त दिखी|

नवरात्र के अंतिम(राम नवमी) पर देवी मंदिर व पूजा पंडालों में हवन पूजा का जोर रहा। गुरुगांव देवी, मठिया देवी,बढ़पुर के शीतला देवी मंदिर, भोलेपुर के वैष्णो देवी मंदिर, जेएनवी रोड फ़तेहगढ़ के गमादेवी मंदिर में भोर से ही भक्त पहुंचने शुरू हो गये। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन के बाद व्रत पूर्ण करने के लिए हवन कर कन्याओं को भोज कराने का सिलसिला चलता रहा। इसी तरह पूजा पंडालों में भी हवन पूजा के कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहे। देर शाम कुछ व्रतधारियों ने अन्न ग्रहण कर अपना व्रत भी समाप्त किया।

नवरात्र व्रतधारियों ने व्रत के अंतिम दिन पूर्ण आहुति हवन कराए। शक्तिस्वरूपा के नौ स्वरूपों के प्रतीक के रूप में कन्याओं का पूजन कर उन्हे भोजन कराकर दक्षिणा प्रदान कर देवी की कृपा पाने की कामना की। शक्ति मंदिरों पर सिद्धिदात्री की कृपा पाने के लिए हवन पूजन किया गया। पूजा पंडालों पर भी व्रतधारियों ने सिद्धिदात्री का आह्वान करते हुए हवन कराएं। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक स्थानों पर भंडारा आयोजित कर लोगों को प्रसाद वितरित कराया गया।

शमसाबाद: नगर व ग्रामीण इलाकों में देवी माँ के मंदिर में दिन भर माता रानी के गगन भेदी जयघोष सुनाई देते रहे| यहाँ महिलाओं को ढोलक कि थाप पर नाचते गाते देखा गया| मंदिरों में सुबह से भक्तों ने बड़ी तादात में पूजा अर्चना की| नगर में स्थित चौमुखे महादेव मंदिर ,स्वामी सर्वानन्द मंदिर वही ग्रामीण इलाकों में फैजबाग स्थित माता मंदिर ,ललिता माता मंदिर इत्यादि मंदिरों में भक्तो ने मन्नत मांगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments