Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशहीद भगत सिंह के जीवन से सीख लेने की जरूरत

शहीद भगत सिंह के जीवन से सीख लेने की जरूरत

फर्रुखाबाद: 27 या 28 अक्तूबर 1907 को पाकिस्तान के लायलपुर के सरदार कृष्ण सिंह के घर शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने जन्म लिया था। उनकी जयंती पर बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारीयों ने रेत पर उनका चित्र उकेर कर उन्हें याद किया| इसके साथ ही साथ उनके जीवन दे सीख लेने का भी प्रण लिया|

फ़तेहगढ़ के बरगदिया घाट पर भगत की 111 वीं जयंती पर रेत पर उनका चित्र उकेरा गया| शशांक शेखर मिश्रा ने कहा कि भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं देशप्रेम के भावना से युवाओं को कुछ सिखने की सलाह दिया।युवा मोर्चा नेता रानू दीक्षित ने कहा कि हमे उनकी शहादत को किसी भी कीमत पर भुलाना नही चाहिए| वह खुद शहीद हुये तभी आज हम खुली हवा में साँस ले रहे है| रजत कटियार, रिशू दीक्षित, सनी दिवाकर आदि मौजूद रहे |

Most Popular

Recent Comments