Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: चेकिंग के दौरान सिपाही को बाइक से कुचलने का प्रयास, गम्भीर

ब्रेकिंग: चेकिंग के दौरान सिपाही को बाइक से कुचलने का प्रयास, गम्भीर

फर्रुखाबाद:(मेरापुर)अपराधी की नजर में पुलिस का इकबाल कितना है यह आये दिन देखने को मिलता है| लेकिन जो नजारा गुरुवार को देखने को मिला वह कम ही देखने को मिलता है|चेकिंग कर रहे सिपाही को बाइक सबार लोगो ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| गम्भीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

थाना मेरापुर से लगी जनपद मेरापुर की सीमा के निकट राजघाट पर दरोगा रामसेवक, सिपाही संदीप कुमार व रामलखन के साथ एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग कर रहे थे| तभी संकिसा से भोगांव की तरफ जा रही एक बाइक को रोकने के लिये सिपाही रामलखन ने रोकने का प्रयास किया| जिस पर बाइक सबार दोनों लोग हमलावर हो गये| उन्होंने बाइक रामलखन परचढ़ा दी| टक्कर लगने से रामलखन दूर जा गिरा| मौका देखकर बाइक सबार फरार हो गये| पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही|

गम्भीर रूप से जख्मी घायल को सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाया गया|जंहा से उसे लोहिया अस्पताल में रिफर कर दिया गया| जंहा 108 के ईएमटी पवन यादव व सिपाही संदीप ने लोहिया में भर्ती कराया|मजे की बात यह है कि घटना के कई घंटे बाद तक कोई पुलिस अधिकारी सिपाही के हालचाल लेने के लिये नही आया| थानाध्यक्ष राजबहादुर ने बताया कि बाइक सबार ने टक्कर नही मारी| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments