Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाह के तीन माह में ही विवाहिता फांसी पर झूली

विवाह के तीन माह में ही विवाहिता फांसी पर झूली

फर्रुखाबाद:(कंपिल) अभी उसके हाथो की मेंहदी भी नही छुट पायी होगी| की उसके उसने परिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया | घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अफसर मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

थाना क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी जिलेदार के पुत्र राजा का विवाह बीते 28 जून 2017 को हुआ था| विवाह के बाद से राजा दिल्ली में रह रहा था| लेकिन कुछ समय से वह दोनों घर आकर रहने लगे थे| राजा टैम्पो चलाने का काम करता था | परिजनों ने बताया कि राजा सुबह 7 बजे टैम्पो से गाँव में आयी बारात का सामान लेकर चला गया था | उसी टैम्पो से सीता की बहन रीता गयी थी| जब वह वापस आये तो रीता सीता से मिलने उसके घर गयी |तो कमरे में देखा तो पूजा उर्फ़ सीता की लाश फांसी पर लटक रही थी| भीड़ ने काफी मसक्कत के बाद उसके शव को साँस चलता होने के शक में उतार लिया|

घटना की सूचना मिलने पर सीओ नरेश कुमार, थानाध्यक्ष ललित कुमार मौके पर पंहुचे| सीओ ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments