Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएमओ के कर्मचारी का डाक्टर की कुर्सी पर बैठने से विवाद

सीएमओ के कर्मचारी का डाक्टर की कुर्सी पर बैठने से विवाद

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ की सहायक की कुर्सी पर एक सीएमओ कार्यालय में तैंनात कर्मी बैठ गया| जब इस बात की जानकारी चिकित्सक को हुई तो उन्होंने उसे कुर्सी से उठाया| इस पर विवाद हो गया| बाद में अन्य कर्मचारी नेता आ गये| जमकर नोकझोंक भी हुई| बाद में मामला रफा-दफा कर दिया गया|

दन्त रोग चिकित्सक श्रेय खंडूजा के कक्ष में सीएमओ कार्यालय में तैंनात बिल्लू शुक्ला किसी मरीज को दिखाने के लिये पंहुचे| जंहा वह चिकित्सक की सहायक माधवी की कुर्सी पर बैठ गये| यह देखकर चिकित्सक ने आपत्ति दर्ज की| तो विवाद हो गया| चिकित्सक डॉ० श्रेय के पक्ष में आ गये| वही कर्मचारी नेता पंकज शुक्ला सीएमओ के कर्मी के पक्ष में आ गये| बाद में विवाद को शांत किया गया|

सीएमएस बीबी पुष्कर ने बताया कि मामले को सीएमओ को अवगत कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments