Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार व टेम्पो भिडंत में आधा दर्जन जख्मी

कार व टेम्पो भिडंत में आधा दर्जन जख्मी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) तड़के कार व टैम्पो की आमने-सामने की भिडंत में आधा दर्जन जख्मीहो गये| बाद में उन्हें उपचार के लिये भेजा गया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के शेखपुर गाँव के निकट कार फ़तेहगढ़ से कार कमालगंज की तरफ जा रही थी| उधर कमालगंज से फ़तेहगढ़ की तरफ एक टैम्पो आ रहा था| दोनों की आमने-सामने की भिडंत हो गयी|जिसमे आशीष पुत्र मूलचंद्र निवासी कानपुर, आशीष पुत्र लाईक निवासी शेखपुर बीना पत्नी आनन्द, अब्दुल हाकिम, नविशेर व उसकी पुत्री नूरी निवासी पीला कपुरापुर व शमीम आदि जख्मी हो गये| सभी को सीएचसी लाया गया जंहा से उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|

वाहन चेकिंग के दौरान दो किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार
थाना पुलिस एसपी मोहित गुप्ता के निर्देश पर खुदागंज में चेकिंग अभियान चला रही थी| तभी पुलिस ने रवि पुत्र रामकिशोर व सचिन पुर दीवारी लाल को दो किलो गांजा ले जाते हुये गिरफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments