Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमांगो को लेकर किसानो ने व्लाक कार्यालय घेरा

मांगो को लेकर किसानो ने व्लाक कार्यालय घेरा

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) किसानो का शोषण किये जाने की शिकायत को लेकर किसान मजदूर संघ ने विकास खंड कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने पंचायत मित्र को हटाने की मांग की है|
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नेताओ ने व्लाक पंहुंच कर कहा कि ग्राम परमनगर का पंचायत मित्र धर्मवीर उर्फ़ रिंकू जॉब कार्ड बीते 23 सितम्बर को देकर हस्ताक्षर कराये| जबकि जॉब कार्ड एक वर्ष पूर्व ही बन गये थे| पंचायत मित्र ने उन्हें सरकारी लाभ से बंचित रखा| जिससे किसानो में आक्रोश है| किसानो ने बीडीओ से पंचायत मित्र पर कार्यवाही की मांग की है|
नन्हे लाल राजपूत, संजय गंगवार, ग्रीश चन्द्र वर्मा, रामबहादुर सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments