Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकोचिंग सेंटर की दीवार गिरने से शिक्षक सहित 9 छात्र जख्मी

कोचिंग सेंटर की दीवार गिरने से शिक्षक सहित 9 छात्र जख्मी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी में चल रहे कोचिंग की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गयी| जिससे पढ़ रहे आठ छात्र व शिक्षक जख्मी हो गये| गम्भीर रूप से जख्मी छात्रों को सीएचसी भेजा गया|

जरारी में इमरान कोचिंग सेंटर अपने घर पर ही चलाता है| जिस कमरे में चलाता है वह पूरा मिट्टी का बना है| बुधवार को दोपहर वह बच्चों को कोचिंग पड़ा था| अचानक दीवार व छत गिर गयी| जिसमे निहाल पुत्र नायाब, सूरज पुत्र जयराम, कलीम पुत्र रईस, आकिब पुत्र आफताब, शोमेल व आदिल पुत्र नौशाद, अमन पुत्र सोंनलाल, नौसार पुत्र राजू के साथ ही साथ शिक्षक इमरान भी जख्मी हो गया|

घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुये और सभी को बाहर निकाला| जिसमे उक्त सभी बच्चे 5 से लेकर आठ क्लास तक के है| गंभीर रूप से जख्मी को सीएसी कमालगंज भेजा गया| जंहा से उन्हें रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments