फर्रुखाबाद : फतेहगढ में चल रही मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओ ने अपना परचम लहरा दिया| व्यक्तिगत चैंपियनशिप बनाने वाले सात खिलाड़ियों में छह बालिकाओं ने बाजी मारी|
पुलिस लाइन मैदान में संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में जनसहयोगी इंटर कालेज मोढ़ी भरथना इटावा के रत्नेश यादव ने गोल्ड मैडल झटका| वही बालिका वर्ग में एसआइसी नेरा कालेज कन्नौज की श्वेता पाल ने पहला स्थान हासिल किया| तीसरे दिन गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में इटावा के उत्तम यादव, संदीप वर्मा, फर्रुखाबाद की रूबी यादव, आवेश यादव, सुधा, इमरान सिद्दीकी, सुमन राजपूत, रजनी, कन्नौज के यादव सिंह, श्वेता पाल, कानपुर नगर की सपना, फरदीन, सचिन शामिल हैं| चार गुणा सौ मीटर रिले रेस बालिका वर्ग में फर्रुखाबाद की टीम प्रथम व कन्नौज की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने रैली में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के विद्यालयों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की।
जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, प्रवेश शाक्य, सुब्रत शाक्य, रामतीर्थ अग्निहोत्री रहे।