Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीमार ग्रामीणों की जाँच कर दवा वितरण

बीमार ग्रामीणों की जाँच कर दवा वितरण

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम खेरा में फैली संक्रामक बीमारी नेआ अभी तक दो की जान ले ली है| लेकिन स्वास्थ्य विभाग वही नीली-पीली गोली ही वितरित कर एपीआई डियूटी को अंजाम दे रहा है| मिडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को पुन: स्वास्थ्य विभाग की टीम पंहुची और जाँच कर ग्रामीणों को दवा का वितरण किया|
मुख्य चिकित्साधिकारी के डॉ० उमाकांत पांडेय के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी के साथ ही साथ सीएचसी कमालगंज से डाक्टरों की टीम खेरे पंहुची और गाँव के मरीजो को देखा | टीम के सदस्यों ने कुल 15 मरीजो की जाँच पड़ताल की| उनको उपचार दिया | जिसमे 6 की स्लाइट बनायी| ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव के निकट एक तालाब है जिसमे एक निजी नर्सिग होम का बेस्ट कचड़ा पड़ता है| जिससे यह बीमारी फ़ैल रही है|

विदित हो की बीते दिनों इसी गाँव के 19 सितम्बर को गाँव के ही 21 वर्षीय अमन पुत्र उदयवीर कटियार की मौत हो गयी थी| उसके बाद भी विभाग ठीक से नही चेता तो 23 सितम्बर को इसी गाँव के पूर्व सैनिक शिवशंकर की भी मौत हो गयी थी| जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फ़ैल गया| इसके बाद मिडिया ने प्रमुखता से गाँव की समस्या को उजागर किया| जिसके बाद महकमे ने टीम के साथ मंगलवार को कैम्प लगाकर जाँच कर दवा का वितरण किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments