Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधुत लाइन ठीक कर रहे ग्रामीण की मौत

विधुत लाइन ठीक कर रहे ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ नगला निवासी 60 वर्षीय मेधनाथ की विधुत लाइन का तार ठीक करने के दौरान करंट लगने से हालत गम्भीर हो गयी| परिजनों ने उन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती किया| जंहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी|

मेघनाथ का गाँव में ही नलकूप है| जिसकी विधुत लाइन की सप्लाई का तार टूट गया| कुछ दूर पर लाइन मैंन खम्भे पर लाइन ठीक कर रहा था| मेघनाथ ने उससे लाइन ठीक करने के लिये कहा| तो लाइन मैंन से 50 रूपये मांगे| लेकिन मेघनाथ ने 50 रूपये देने से मना कर दिया| और खुद ही विधुत लाइन पर चढ़ गया| उधर लाइन मैंन से अपना काम निपटाकर सप्लाई जैसे ही चालू करायी तो मेघनाथ पोल से नीचे आ गये| वह बुरी तरह जख्मी हो गये| परिजनों ने उसे याकूतगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी| परिजन शव लेकर घर आ गये|

घटना की सूचना मिलने पर दरोगा गजराज सिंह मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

Most Popular

Recent Comments