Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराम सरिस वरु दुलहिन सीता, समधी दशरथु जनकु पुनीता

राम सरिस वरु दुलहिन सीता, समधी दशरथु जनकु पुनीता

फर्रुखाबाद:( शमशाबाद) कस्बे में धूमधाम से रामबारात निकाली गयी। रामबारात गुमटी महादेव से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा की आरती उतारी व फूलों की वर्षा की।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की अगुआई में राम बारात निकाली गयी। जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, गणेश जी की झांकी, नाग-नागिन, दुर्गा, हनुमान जी, कान्हा जी इत्यादि झांकियां निकाली गयीं। चेयरमैन विजय गुप्ता ने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की झांकियों की आरती उतारी व फल वितरित किये। झांकियों ने लोगों को काफी आकर्षित किया। इस दौरान कस्बे में श्रद्धालुओं ने जगह जगह आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। झांकियां गुमटी महादेव से शुरू होकर धीरे धीरे रामलीला मैदान पहुंची।

इस दौरान रामलीला कमेटी के महामंत्री अरविंद कुमार,कोषाध्यक्ष शशांक रस्तोगी, उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश चतुर्वेदी, संजय गंगवार, अनुज रस्तोगी, अमरीश रस्तोगी, रामनरेश, हेमचन्द्र वर्मा, आदि व्यवस्था में मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नदीम फारुकी तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments