Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखिलाड़ियों की दौड़ में गीला ट्रैक बना रहा मुसीबत

खिलाड़ियों की दौड़ में गीला ट्रैक बना रहा मुसीबत

फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ के पुलिस लाइन मैदान में रविवार को कानपुर मंडल की खेलकूद रैली का शुभारंभ किया गया| जिसमे खिलाडियों के लिये गीला ट्रक बाधा न रहा| जबकि आयोजको ने बुरादा डालकर ट्रेक को दुरुस्त करने का प्रयास भी किया| लेकिन खिलाडी खुलकर नही दौड़ सके|

माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय खेलकूद रैली के पहले दिन मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार शुभारम्भ किया| इसके बाद ट्रेक पर खिलाडियों को दौड़ना था| बीते दिन से हो रही बारिस के बाद से गीले ट्रेक पर आनन फानन में बुरादा मंगवाकर डलवाया गया| लेकिन उसके बाद भी खिलाडी खुलकर नही दौड़ सके| ऊंची कूद में भी मिट्टी गीली होने से खिलाड़ी परेशान रहे। कुछ स्थानों पर मैदान पर फिसलन से सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ स्थगित किये जाने की घोषणा की गई। 26 सितम्बर को प्रतियोगिता का समापन होगा|

सीडीओ ने कहा कि खेलकूद पाठ्यचर्या का ही अंग है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। सूर्य कुमारी इंटर कालेज मंझना के प्रधानाचार्य व संयोजक सुग्रीव सिंह गंगवार, एडीआइओएस मीना यादव, प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी, हेमनारायण पाण्डेय, डा. संदीप चतुर्वेदी, गिरजाशंकर, सुब्रत शाक्य, महेश चंद्र वर्मा, रामकिशोर मिश्रा,महिपालसिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments