Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEधार्मिक जुलूसों में शास्त्र लेकर जाने पर लाइसेंस होगा निरस्त

धार्मिक जुलूसों में शास्त्र लेकर जाने पर लाइसेंस होगा निरस्त

फर्रूखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आयुक्त कानपुर मण्डल प्रदीप कुमार महान्ति एवं पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह की अध्यक्षता में नवरात्रि,दशहरा, एवं मोहर्रम त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई है।

बैठक में आयुक्त ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि नवरात्रि,दशहरा, एवं मोहर्रम त्यौहारों पर नगर में उचित साफ‘-सफाई, आयोजन एवं जुलूसों वालें रास्तों पर गढ़डा भरवाना एवं जलभराव वाले स्थानों को साफ‘-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत से पूंछा की जिन ‘-जिन रास्तों से जुलूस निकालें जायेगे वहां कोई तार टूटा या जर्जर तो नहीं है। इस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि सभी रास्तों की जांच कराकर टूटे/जर्जर तारों को बदलवा दिया गया है।

आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता विधुत को पहले से 02‘-03 ट्राली में ट्रांसफार्मर रखकर ट्राली को कोतवाली में रखने के निर्देश दिये, जिससे कि आपात स्थिति में तत्काल ट्रांसफार्मर बदल दिया जाये। आयुक्त प्रदीप कुमार महान्ति ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को निर्देश देते हुये कहा अवैध शराब बनाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। जिससे कि आयोजनों में कोई शराब पीकर प्रतिभाग न करें। उन्होंने यह भी कहा कि इन त्यौहारों एवं जुलूसों में कोई भी शस्त्र लेकर प्रतिभाग नहीं करेगा। अगर शस्त्र लेकर प्रतिभाग करता है,तो उसका शस्त्र जप्त करके लाइसेंस निरस्त कर दिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में नगर निकाय के चुनाव होने वाले है,तो यह ध्यान रखे कि आयोजनों व जुलूसों में कोई चुनावी रंजिश से किसी प्रकार का बवाल न करें। इसलिये सभी आयोजनकर्ताओं से पूर्व में आयोजन एवं जुलूस के स्थानों को लिखित में ले लिया जाये।

पुलिस महानिरीक्षक ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी व्यावस्थापकों से आयोजन एवं जुलूसों निकालने वाले सभी रास्तों को पूर्व में ही लिखित में ले लिया जाये। अपने बताये रास्ते से कोई भिन्न रास्ते से न गुजरे । सभी अधिकारी त्यौहार रजिस्टर का एक बार पुनः अवलोकन करलें। सभी उपजिलाधिकारी अपने‘-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें। यदि कोई समस्या है तो उसे पूर्व में ही ठीक कराले । प्रतिमा विर्सजन के लिये तालाबों की व्यवस्था करें जिससे कि जल प्रदूषण न हो, एवं ध्वनि प्रदूषण से बचाव के लिये तेज घ्वनि में डीजे न बजाया जाये। किसी भी आयोजन में कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर शामिल न हो। महिलाओं के लिये के सादा ड्रेस में महिला पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई कानून नियमों का उलंघन करता है, तो तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। इन त्यौहारों पर किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये।

जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी ने बताया कि इन त्यौहारों के सफल आयोजन के लिये पूर्व में ही बिजली एवं वन विभाग की टीम बनाकर जुलूस वाले रास्तों पर निरीक्षण कराया गया हैं और जहां भी कमी पायी जाती है, वहां तत्काल कार्यवाही अमल में जायी जाती है। नगर पालिकाओं द्वारा साफ‘-सफाई करायी गयी गयी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जुलूस के मार्गो के गढ़डों को भरवाया गया है। समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने ‘-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण भी किये गये है तथा प्रतिदिन दोंनों समुदाये के लोगों से वर्ता भी की जाती है। यदि कहीं पर कोई समस्या होती है, तो संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती है। इन पर्वो के लिये काॅल सेन्टर भी बनाया गया है। जनपद में दोनों सामुदाय में अच्छा सदभाव है । अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स की मांग की

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments