Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: रोडबेज व कार की भिड़ंत में दम्पत्ति की मौत,दो जख्मी

ब्रेकिंग: रोडबेज व कार की भिड़ंत में दम्पत्ति की मौत,दो जख्मी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया मोड़ के निकट रोडबेज बस व कार की टक्कर लगने से कार सबार दम्पत्ति की मौत हो गयी| जबकि चालक व एक युवक जख्मी हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|
जनपद बदायूं के जहागीरपुर निवासी ब्रह्माशंकर अपनी 60 वर्षीय पत्नी सरोज रायजादा के साथ कार से कानपुर जा रहे थे| कार को चालक बली मोहम्मद चला रहा था| साथ ही में उनका नौकर राहुल कश्यप पुत्र पुत्तु लाल भी था | ब्रह्माशंकर चालक के साथ आगे वाली सीट पर बैठा था| जबकि उनकी पत्नी व नौकर राहुल पीछे वाली सीट पर थे| जब वह थाना क्षेत्र के गौटिया मोड़ मोड़ के निकट पंहुचे तो सामने से आ रही रोडबेज ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये|
और उसमे बैठे ब्रह्माशंकर व उनकी पत्नी सरोज सहित चारो कार सबार बुरी तरह जख्मी हो गये| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और 108 एम्बुलेंस से सभी को लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा डॉ० मनोज पाण्डेय ने दम्पत्ति को मृत घोषित कर दिया| जबकि चालक बंटी की हालत गम्भीर होने पर उसे भर्ती कर लिया|

वही रोडबेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया| पुलिस ने रोडबेज कब्जे में ले ली|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments