फर्रुखाबाद : शुक्रवार शाम अचानक बाइके टकराने से तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| तभी पीछे से सदर विधायक आ गये | उन्होंने तीनो को लोहिया में भर्ती कराकर उपचार कराया|
शुक्रवार शाम फतेहगढ़ के नगला प्रतीम निवासी अरविन्द चौहान अपनी साइकिल से नेकपुर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से फतेहगढ़ के ही मोहल्ला नगला दीना निवासी ऋषभ कुमार अपनी बाइक से आये और साइकिल सबार अरविन्द के टक्कर मार दी| जिससे ऋषभ की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी| बाइक गिरने से पीछे बाइक से आ रहे आवास विकास निवासी रामेश्वर सिंह की भी गाड़ी उसकी में टकरा गयी|
जिससे तीनो जख्मी हो गये| वह सड़क अपर पड़े थे और मौके पर भीड़ लगी थी| तभी वहां से गुजर रहे सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी भीड़ लगी होने के कारण रुक गये और तीन को घायल देख अपनी गाड़ी से उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे और उन्हें भर्ती कराकर उपचार कराया| खुद विधायक के द्वारा घायलो को पंहुचने से हडकंप मच गया| जिसके बाद जल्दी से उनका उपचार शुरू किया गया|
बाइकें टकराने से तीन जख्मी
RELATED ARTICLES