Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमूसलाधार बारिश से कई मकान गिरे

मूसलाधार बारिश से कई मकान गिरे

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विकास खंड कायमगंज के ग्राम दलेलगंज में बरसात में चलते तीन लोगो के मकानव दीवारे गिरकर छतिग्रस्त हो गये| एसडीएम ने लेखपाल को जाँच करने के निर्देश दिये है|

गाँव के ही देशराज पुत्र नौवत के मकान के पीछे कमरा बना है| बरसात में उसका पीछे का कमरा गिर गया| इसी गाँव के कैसर के मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गयी| जिससे वह बाल-बाल बच गया| वही मिलिकिया दलेलगंज निवासी राजकुमार चारपाई पर सो रहा था| तभी बरसात के दौरान उसे पेशाब लगी तो वह पेशाब करने के लिये चला गया| तभी अचानक उसकी चारपाई पर दीवार तेज आवाज के साथ गिर गयी| यदि वह चारपाई पर होता तो बड़ा हादसा भी सकता था|
एसडीएम कायमगंज रमेश यादव ने जेएनआई को बताया कि मकान गिरने की रिपोर्ट लेखपाल को बनाने के निर्देश दिये गये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments