Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEदो दुकानों का शटर तोड़कर नकदी-सामान चोरी

दो दुकानों का शटर तोड़कर नकदी-सामान चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात कोतवाली क्षेत्र के इंदरपुर भट्टा के निकट दो दुकानों के शटर तोड़कर हजारो की नकदी व सामान चोरी कर लिया गया| सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी|

ग्राम करनपुर निवासी लक्ष्मण सिंघह की इंदरपुर भट्टा के निकट चार दुकाने बनी है | एक दुकान में वह बीज भंडार का कार्य करते है| बीती रात उनके शटर का ताला तोड़कर चार दवा की मशीने, लगभग 5 हजार रूपये कीमत की दवा व 2500 रूपये चोरी हो गये| पड़ोस में नेकराम सक्सेना की सक्सेना किराना स्टोर के नाम से दुकान है| उसकी भी दुकान का शटर तोडा गया| जब वह दुकान खोलने आया तो घटना की जानकारी हुई| चोर उसकी दुकान से 2000 नकद, लगभग 50 हजार रूपये कीमत का सामान चोरी कर लिया| घटना की सूचना पुलिसको दी| पुलिस जाँच कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments