Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघटतौली से बचाव को मंडियों में लगे इलेक्ट्रानिक कांटा

घटतौली से बचाव को मंडियों में लगे इलेक्ट्रानिक कांटा

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस पर किसानो को समस्या को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये| किसानो ने डीएम से मंडियों में घटतौली रोकने के लिये कृषि उत्पादन मंडियों में इलेक्ट्रानिक कांटा लगवाने के साथ ही साथ शौचालय की सुविधा व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की| डीएम ने अफसरों को निर्देश दिये की जितनी भी किसानो की समस्या आयी है उनको जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाये|

भाकियू नेता रामबहादुर राजपूत ने शमसाबाद क्षेत्र में नहरों व माइनरों में पानी न आने की शिकायत की। जिलाधिकारी से किसानो ने कहा कि बिजली के फाल्ट अधिक होने से सिचाई प्रभावित हो रही है| जिससे फसले सूख रही है| कृषि बीमा योजना का लाभ बैंक से ऋण लेने वाले सभी किसानों को दिलाये जाने की मांग की गयी। डीएम से शिकायत कर कहा गया कि बीते दिन शमसाबाद में एक किसान की विधुत तार टूटने से मौत हो गयी थी| लेकिन उसके बाद भी जर्जर तार अभी तक नही बदला गया| किसानों ने घटतौली से बचाव को कृषि उत्पादन मंडियों में इलेक्ट्रानिक कांटा लगवाने, स्वच्छ पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार, उपनिदेशक कृषि प्रसार राज कुमार ,जिला कृषि अधिकारी डा. आरके सिंहभी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments