फर्रुखाबाद: वैष्णो देवी मंदिर भोलेपुर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा में क्रेन पर झूला खुलते कृष्ण-कन्हैया आकर्षण का केंद्र रहे| शोभायात्रा में लगभग 40 स्वरूप निकले| जिन्हें देखने के लिये जगह-जगह भीड़ रही| शोभायात्रा में शामिल स्वरूपों का पूजन भी किया गया|
भोलेपुर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा के स्वरूपों का डॉ० राकेश तिवारी ने पूजन कर बैंडबाजों व झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैंडबाजों व झांकियों के साथ शुरू होकर फतेहगढ़, कलेक्ट्रेट, जिला जेल चौराहे, नवदिया होते हुये फतेहगगढ़ आकर पुन: भोलेपुर में कुछ देर रुकने के बाद नेकपुर चौरासी, आवास विकास, बढ़पुर, लाल दरवाजा, घुमना, नेहरु रोड, चौक, पक्का पुल,टाउन हाल तिराहा, बीबीगंज होते हुये गुरुगांव देवी मंदिर में देर रात समाप्त होगी|
शोभा यात्रा में गणेश, कमल पर बीती लक्ष्मी, सरस्वती, काली, शंकर-पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान, श्रीनाथ, सूर्यदेव, शनिदेव, दुर्गा, श्रीकृष्ण-अर्जुन, रामदरवार आदि झांकी निकली|सबसे महत्वपूर्ण रहा की इस बार की शोभायात्रा में क्रेन पर लटके झूले पर श्रीकृष्ण व राधा का झूलना लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा| शोभायात्रा में स्वरूपों का मोबाइल से फोटो खीचना व सेल्फी लेने का क्रेज भी रहा| रत्ना तिवारी, डॉ० राहुल तिवारी, डॉ० रोहित तिवारी, राजेश गुप्ता, कंचन मिश्रा, सोनू मिश्रा, अवनीश दीक्षित, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे|
वैष्णो देवी शोभायात्रा में क्रेन पर झूला-झूले कृष्ण
RELATED ARTICLES