Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजारों में छाई नवरात्र की रौनक

बाजारों में छाई नवरात्र की रौनक

फर्रुखाबाद : बाजारों में नवरात्र की रौनक छाई हुई है। देवी मंदिरों भी सज-धजकर तैयार हो गए हैं। मंदिरों के आसपास सजी प्रसाद और चुनरी की दुकानें दूर से ही लोगों को आकर्षित करती हैं। वही मूर्तिकारों ने भी अपनी मूर्तियों को अंतिम रूप देकर बाजार में बिक्री के लिये सजा दिया है |
21 सितम्बर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं जिससे बुधवार को बाजारों में मिट्टी के कलश, जटा नारियल, चुनरी व हवन-पूजन की सामग्री खरीदने वालों की भीड़ रही। खासकर महिलाएं दुर्गा पूजा के लिए सामग्री खरीदते देखी गईं। शहर के रेलवे रोड व नेहरु रोड में नवरात्र की भीड़ अधिक नजर आयी| नगर के बढपुर शीतला माता मंदिर, गुरुगांव देवी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर भोलेपुर, पांडेश्वर नाथ मंदिर में नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। घरों व मंदिरों में साफ सफाई तेजी से चल रही है। व्रत के सामानों पर भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। पूजन सामाग्री से लेकर फलों तक सभी के दामों में उछाल भी आ गया है
वही बाजारों में नेकपुर चौरासी के निकट मूर्ति बना रहे धौलपुर पाली राजस्थान के सुरेश कुमार ने बताया कि वह बीते एक महीने से दुर्गा जी की मूर्तियाँ बना रहा है| लगभग 30 बड़ी मूर्ति बनकर तैयार हुई है| उसके पास 51 रूपये से लेकर 8 हजार रूपये तक की मूर्ति है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments