Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: बीएससी का छात्र डूबा,चार घंटे बाद मिला शव

ब्रेकिंग: बीएससी का छात्र डूबा,चार घंटे बाद मिला शव

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी 20 वर्षीय विमल कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र अपने दो दोस्तों के साथ गंगा नहाने के लिये गया था| जंहा उसकी डूबने से मौत हो गयी| पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया|

बुधवार को सुबह विमल अपने ताऊ के पुत्र सौरभ व दोस्त करमवीर पुत्र सूरजपाल के साथ भोजपुर घाट पर गंगा नहाने गया था| तीनो गंगा नहाने के लिये घुसे तो विमल व करमवीर गहरे पानी में चला गया| डूब रहे करमवीर को पकड़ लिया| जबकि विमल की मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी मौके पर आ गये | परिजन भी घटना स्थल पंहुचे| भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने परिजनों को सांत्वना दी| पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग चार घंटे बाद शव बरामद कर लिया|

विमल अपने माँ-बाप का एकलौता पुत्र था |विमल की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया| विमल बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments