Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहर वार्ड में सिम्बल पर प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी

हर वार्ड में सिम्बल पर प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी

फर्रुखाबाद: नगर निकाय व नगर पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी कमर कस चुकी है| जिसके चलते मंगलवार को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के कैम्प कार्यालय आवास विकास में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे कहा गया कि बीजेपी नगर निकाय चुनाव प्रत्येक वार्ड में अपने सिम्बल पर लड़ायेगी|

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र में अच्छे कार्यकर्ता का चयन करे| कार्यकर्ता अपना-अपना आवेदन प्रभारी के पास जमा करे| वही वार्ड स्तर पर कार्यकर्ता मतदाता बढ़ाने का कार्य करे| उन्होंने यह भी कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सफाई अभियान चलेगा| इसके साथ ही साथ उन्होंने साफ़ किया कि बीजेपी अपने सिम्बल पर ही आगामी नगर निकाय व नगर पंचायत का चुनाव लड़ायेगी|

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने नगर निकाय चुनाव के लिये सभी को एक जुट होने की सलाह दी| नगर निकाय प्रभारी शैलेन्द्र राठौर ने बताया कि चुनाव के लिये पार्टी मतदाता सूची प्रमुख बनायेगी| नये मतदाता फार्म उपलब्ध कराने के लिये प्रमुख बनेगे| नगर निकाय चुनाव के लिये चयन समिति का गठन होगा|

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, रुपेश गुप्ता, पूर्व चेयर मैंन विजय गुप्ता, जिला महामंत्री विमल कटियार,संजीव गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी,शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments