Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो दुकानों में नकब लगा हजारो की नकदी-सामान साफ

दो दुकानों में नकब लगा हजारो की नकदी-सामान साफ

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड शारदा कोल्ड के निकट पशु आहार एजेंसी सहित दो दुकानों में लाखो की चोरी कर ली गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| चोर गोदाम की चाबी अपने साथ ले गये| जिससे गोदाम से भी सामान चोरी होने का शक है|
थाना मऊदरवाजा के तिकोना निवासी उमाशंकर गुप्ता की बेबर रोड पर पशु आहार व साबुन की एजेंसी है| उसके साथ उनका पार्टनर दिनेश यादव भी दुकान पर बैठता है| बीती रात दिनेश यादव ने दुकान बंद की| सुबह दिनेश के भाई राजवीर ने दुकान खोली तो पता चला की पीछे से नकब लग गया है| वही पड़ोस की परचून की दुकान में भी नकब लगाया गया है | राजवीर ने सूचना दिनेश को दी| जिसके बाद सभी लोग मौके पर गये| इसके बाद घटना की जानकारी डायल 100 को दी गयी| कुछ देर में ही डायल 100 मौके पर आयी और जाँच पड़ताल की| वही दिनेश गुप्ता ने कोतवाल अनूप निगम को भी फोन से घटना की सूचना दी|

उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि 5 साबुन के गत्ते, 10 बोरी निरमा व 8 हजार रूपये चोरी कर लिये गये| वही नगला कलार निवासी सुरेन्द्र सिंह राजपूत भी पशु आहार एजेंसी के पास ही परचून की दुकान है| इनकी दुकान में भी नकब लगा| चोरो ने परचून के सामान के साथ ही साथ 12 हजार नकद ले गये| साथ ही साथ लोहे का सामान भी चोरी किया गया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments