Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमकान के विवाद में युवक के गोली मारी

मकान के विवाद में युवक के गोली मारी

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसामंडी निवासी मदन सिंह पुत्र गुरुदयाल को मकान की रंजिश में गोली मारकर घायल कर दिया गया| पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

घायल मदन के भाई किशनपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा की बीती रात लगभग 12 बजे उसके दरवाजे की कुंडी किसी ने बजायी तो मदन देखने गया| जब मदन ने दरवाजा खोला तो सामने देवेश पुत्र सर्वेश निवासी नरैनामऊ कायमगंज, मुन्नालाल पुत्र सियाराम मिवासी भूसा मंडी फतेहगढ़, राजन पुत्र अनिल कुमार मिवासी बजरिया हरिलाल व एक व्यक्ति अज्ञात ने गाली-गलौज शुरू कर दिया| जब मना किया तो देवेश ने 12 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी| जिससे गोली मदन के सीधे हाथ के पंजे में लगी|

घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की और रात 12:45 पर मदन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments