Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकंपिल बबाल का आरोपी दबोचा

कंपिल बबाल का आरोपी दबोचा

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम समोदीनपुर के कोटेदार राधेश्याम की मौत के के बाद हुये बबाल और आगजनी की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया| पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है |
बीते दिनों पुलिस ने कंपिल कांड के मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान सहित दो को जेल भेजा था| वही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में अपना जाम बुने थी| सोमबार को वीडियो में आये चित्र के माध्यम से पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम मनिकपुर निवासी उदयवीर पुत्र इतवारी को दबोच लिया| पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है|
थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि वह थाने में नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments