Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEहत्या का मुकदमा दर्ज होने पर अवर अभियंताओं का प्रदर्शन

हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर अवर अभियंताओं का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद :बीते दो दिन पूर्व टावर गार्ड की करंट लगने से हुई मौत के मामले में परिजनों द्वारा अवर अभियंता व लाइनमैन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था| जिससे विधुत विभाग के कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया | उन्होंने प्रदर्शन कर मुकदमे को वापस लेने की मांग की है|
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद कनौजिया के नेतृत्व में फतेहगढ़ विद्युत उपकेंद्र पर दोपहर में अवर अभियंताओं ने बैठक की और मुकदमा दर्ज किये जाने की घोर निंदा की | हरदोई के गांव कनत्थूखेड़ा निवासी टावर गार्ड गौरव अवस्थी की सर्विस केबिल बांधने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। तभी परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था| एसई, अधिशासी अभियंता नगरीय व एसडीओ को पत्र देकर जानकारी भी दी गयी|
रंजीत मौर्या, राकेश कुमार,सुजीत गिरी, रजनीश कुमार,संदीप कुमार, सतेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, अजयसिंह यादव, आदि अवर अभियंता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments