Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में सो रही छात्रा के कटे बाल

घर में सो रही छात्रा के कटे बाल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनापुर निवासी 14 वर्षीय छात्रा मोनिका पुत्री शीशराम के सोते समय अचानक बाल कट गये | जिसके बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया|
बीते दिनों जिले में बाल व चोटी कटने की घटना आम हो गयी थी| जगह-जगह से चोटी कटने की सूचना मिल रही थी| लेल्किन बीते कुछ सप्ताह से बल कटने की घटना नही हुई| लेकिन अचानक छात्रा मोनिका के बाल कटने से एक बार फिर सबको चौका दिया| मोनिका के परिजन हरिमोहन ने बताया कि वह बीती रात घर की दूसरी मंजिल पर पढ़ रही थी| वह वही सो गयी| जब उसकी माँ जगाने गयी तो पता चला की उसके बाल कटे पड़े है|
घटना की सूचना पर परिजनों के साथ ही साथ देखने बालो की भीड़ लग गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments