Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों की खबर पर पुलिस ने की कांबिग

बदमाशों की खबर पर पुलिस ने की कांबिग

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जानवर चरा रहे युवको को बदमाशो ने खदेड़ दिया| जब सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की | इसके बाद काबिंग भी की | लेकिन कोई नही मिला|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजपुर गोव में रविवार दोपहर गाँव के ही युवक विपिन व अंकित यादव मवेशी चरा रहे थे। उसी समय गाँव के ही सुखराम के बाजरा के खेत से आधा दर्जन बदमाश निकले| उन्होंने दोनों युवको को खदेड़ दिया | इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस को दी| कुछ देर बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक मौके पर फ़ोर्स लेकर पंहुचे और जाँच पड़ताल के बाद खेतों में काबिंग की| ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि खेतो में कई दिनों से आना-जाना है| कई बार राइफलों लेकर जाते बदमाशो को देखा है|
प्रभारी निरीक्षक ने राजेश पाठक ने बताया कि इससे पूर्व किसी ने बदमाशो की चहल कदमी की सूचना नही मिली थी | जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments