Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक की टक्कर से छात्र की मौत

बाइक की टक्कर से छात्र की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विधालय से घर जा रहे छात्र को उसके ही गाँव के बाइक सबार ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उससे वह गम्भीर रूप से ज्ख्मिहो गया| बाइक सबार मौके से खिसक गया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थाना क्षेत्र के ग्राम कैटहा निवासी 12 वर्षीय ईशु पुत्र अरविन्द्र वाथम पाला में एक विधालय का कक्षा 5 का छात्र था| शनिवार को दोपहर वह छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था| तभी गाँव के ही स्वदेश चौहान के खेत के निकट गाँव के ही बाइक सबार विजय प्रताप ने उसको जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसे परिजन सीएचसी ले गये जंहा उसे डॉ० मान सिंह ने मृत घोषित कर दिया| पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments