फर्रुखाबाद: निहास खोद रहे तीन मजदूर अचानक दीवार गिरने से उसमें दब गये| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये| उन्हें आवास विकास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगानगर कालोनी स्थित प्रकाश कोल्ड के मालिक अपने विधालय की चारदीवारी बनवाने के लिये निहास खुदा रहे थे| निहास खोदने के लिये नंगपाल पुत्र मौजीलाल निवासी चाचूपुर राजेपुर, कमल किशोर पुत्र रामकिशोर निवासी भाऊ नगला शाहाबाद, 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र हरिपाल निवासी कूबेरपुर अमृतपुर मजदूरी कर रहे थे| तभी अचानक निहास से सटी कोल्ड की दीवार उनके ऊपर भरभरा कर गिर गयी| जिससे तीनो मजदूर दबकर जख्मी हो गये|
दीवार गिरने से मौके पर भीड़ लग गयी| आनन-फानन में मजदूरो को ठेकेदार असरफ अली के सुपरवाइजर संजीव ने आवास विकास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया| मजदूरों के परिजन भी अस्पताल में आ गये| कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
कोल्ड की दीवार में दबने से तीन मजदूर गम्भीर
RELATED ARTICLES