Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEअध्यापक ने बीइओ के सामने छात्र को मारा थप्पड़

अध्यापक ने बीइओ के सामने छात्र को मारा थप्पड़

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) निरीक्षण को पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी के सामने शिक्षिक ने अपनी सभी मर्यादाओ को दर किनार कर छात्र के थप्पड़ जड दिया| जिससे बीइओ खफा हो गये उन्होंने अध्यापक की कड़ी फटकार लगायी|

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरसिया मझोला में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के लिये पंहुचे |लेकीन विधालय में एमडीएम ना होने से छात्र वर्तन बजा रहे थे| यह देख सहायक अध्यापक ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया| यह नजारा देख बीइओ खफा हो गये| उन्होंने सहायक अध्यापक को कड़ी फटकर लगायी | इसके साथ ही कार्यवाही करने को कहा| विद्यालय में शिक्षकों की डायरी अधूरी मिली। विज्ञान प्रयोगशाला भी सुसज्जित नहीं की गई थी। प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने भी शिक्षक डायरी नहीं बनाई और न ही फ्लेक्स बोर्ड लगाया। खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि कार्यवाही के लिये नीतिस जारी किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments