फ़र्रुख़ाबाद के बदमाशों की लखनऊ पुलिस से मुठभेड़, दो को लगी गोली, पांच गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

लखनऊ:राजधानी पुलिस ने एक बार फिर बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इंदिरानगर के बी ब्लाक निवासी जरनल स्टोर व्यापारी प्रदीप बंसल के घर में डकैती डालने जा रहे पांच बदमाशों से मंगलवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि मौके से भाग रहे तीन अन्य को दबोच लिया गया। फर्रुखाबाद जिले के निवासी सभी बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात इंस्पेक्टर गाजीपुर गिरजा शंकर त्रिपाठी पॉलीटेक्निक चौराहे पर मौजूद थे। इस बीच इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद कुमार शाही को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ बदमाश इंदिरानगर में डकैती डालने वाले हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने इंस्पेक्टर सरोजनीनगर डीके शाही और इंस्पेक्टर गाजीपुर को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद इंस्पेक्टर हजरतगंज और सरोजनीनगर अपनी टीम के साथ योजना बनाकर 1090 चौराहे पर पहुंच गए। इस दौरान इंस्पेक्टर गाजीपुर को पॉलीटेक्निक चौराहे पर मौजूद रहने के लिए कहा गया और क्षेत्र में पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया।
2:20 बजे दी वायरलेस पर सूचना
इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक मंगलवार रात करीब दो बजकर 20 मिनट पर उन्हें बदमाशों के आने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने फौरन वायरलेस सेट पर बदमाशों के सफेद रंग की ए-स्टार कार से पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ भागने की सूचना प्रेषित की। इसके बाद इंस्पेक्टर गाजीपुर ने पॉलीटेक्निक पर घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि इससे पहले ही कार सवार पांचों युवक लोहिया पथ के रास्ते जुगौली क्रॉसिंग की ओर मुड़ गए।

बालू में फंस गई कार तो भागे आरोपित : इंस्पेक्टर गाजीपुर, हजरतगंज और सरोजनीनगर ने अपनी पुलिस टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान कार सवार आरोपित जुगौली क्रॉसिंग के रास्ते फैजाबाद रोड पर पहुंच गए। पुलिस को पीछा करता देख आरोपित फैजाबाद रोड से महानगर की ओर भागने लगे और चकमा देने के लिए कुकरैल बंधे की तरफ गाड़ी मोड़ दी। इस बीच आरोपितों की कार बंधे पर रखी बालू में फंस गई। इसके बाद पांचों आरोपित कार से उतरकर भागने लगे।
रुकने को कहा तो चला दी गोली
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फाय¨रग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने जवाब में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से भाग रहे तीन अन्य बदमाशों को भी दबोच लिया। इसके बाद घायल आरोपित फर्रुखाबाद के थाना कोतवाली स्थित खड़कपुरा अछिमाबाद इज्जतखां निवासी अनवर और रेहान कुरैशी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं तीन अन्य आरोपितों साहबगंज चौराहा फर्रुखाबाद निवासी विकास दुबे, सुच्चठी, थाना कोतवाली फर्रुखाबाद निवासी सादिक हुसैन और इज्जतखां थाना कोतवाली फर्रुखाबाद निवासी तहसीब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नशीली दवा लेकर आए थे बदमाश
पुलिस ने आरोपितों के पास से नशीली दवा बरामद की है, जो वह डकैती के दौरान व्यापारी और उसके परिवारीजनों पर इस्तेमाल करने वाले थे। इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक आरोपितों के पास से पांच डिस्पोजल सि¨रज और पांच नशीली दवा के इंजेक्शन मिले हैं। छानबीन में पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन तमंचे, 19 कारतूस, दो खोखे, एक सब्बल और एक कार बरामद की है। पुलिस के मुताबिक कार के बारे में जांच की जा रही है।