Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीड़ीसी की बैठक से गायब दो सचिवों को नोटिस

बीड़ीसी की बैठक से गायब दो सचिवों को नोटिस

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिन विकास खंड कार्यालय में हुई बैठक से गायब दो सचिवो से जबाब तलब किया गया है| इसक साथ ही साथ बैठक को लेकर भी हलचल तेज है| व्लाक प्रमुख राशिद जमाल जिलाधाधिकारी से भेट कर अपनी बात रखने की तैयारी में है|

बीडीओ रामजी प्रसाद ने बैठक से गायब रहे सचिव धर्मेन्द्र पाल, कपिल कुमार, सौरभ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है| बीडीओ का कहना है कि यह बिना बताये बैठक से गायब थे| वही बैठक को बीजेपी के भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा निरस्त करा दिया गया था| लेंकिन व्लाक प्रमुख बैठक को निरस्त नही मान रहे है| उनका कहना है कि बैठक ठीक हुई है| इस सम्बन्ध में वह जिलाधिकारी से भेट कर अपनी बात रखेंगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments