फर्रुखाबाद: बीते 18 दिन से अपनी विभिन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी संघ ने मंगलवार को भीख मांगकर सरकार को कोसा और जिलाधिकारी कार्यालय में योगी व मोदी सरकार के खिलाफ नारे बुलंद किये|
आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष प्रीती गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकत्री कलेक्ट्रेट में धरने पर है| मंगलवार को दोपहर सभी ने एक सुर में प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे बुलंद किये| आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जो ना माने झंडे से उसको मारो डंडे से, जो ना माने घुड़की से उनको उतारो कुर्सी से, अभी तो सुन्दर कांड है आगे लंका कांड है आदि नारे बुलंद किये| धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक वह भीख मांगती हुई पंहुची और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर नारेबाजी करने लगी|
कुछ देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र जैन व कार्यक्रम अधिकारी भारत सिंह डीएम कार्यालय आ गये उन्होंने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन आंगनबाड़ी जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पर अड़ गयी| जिसके बाद प्रीती गुप्ता, नीरज गंगवार, सुमन शाक्य, नीलू गंगवार आदि जिलाधिकारी कार्यालय में गयी और डीएम मोनिका रानी को ज्ञापन सौपा| आंगनबाड़ियों ने कहा कि उन्हें बीते तीन महीने का मानदेय नही मिला| जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि शासन से अभी पैसा ही नही आया है| पैसा आते ही वितरित किया जायेगा|
आंगनबाड़ी संघ ने भीख मांग सरकार का किया विरोध
RELATED ARTICLES