Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTरोडवेज की टक्कर से फल विक्रेता की मौत

रोडवेज की टक्कर से फल विक्रेता की मौत

फर्रुखाबाद: साइकिल से अपने घर जा रहे फल विक्रेता को रोडबेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नरायण पुर गढिया निवासी 20 वर्षीय रामलडैते वर्तमान में दिल्ली में फल बिक्री का कार्य करता था| वह मंगलवार को शाम को दिल्ली जाने वाला था| सुबह लगभग 11 बजे वह रजीपुर में किसी कार्य से आया था | जंहा से वह साइकिल से वापस जा रहा था| तभी आरपी कालेज के निकट उसे रोडबेज ने टक्कर मार दी | जिससे वह गम्भीर हो गया | 108 एम्बुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया जंहा उसे डॉ० मान सिंह वर्मा ने मृत घोषित कर दिया|

मृतक की पत्नी विमलेश अभी अपने मायके में है| दरोगा रामसनेही ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments