Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में तांगा चालक होमगार्ड की मौत

मार्ग दुर्घटना में तांगा चालक होमगार्ड की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ दहेलिया निवासी 50 वर्षीय होमगार्ड की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी |पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

होमगार्ड देवकुमार बीते 1 सितम्बर तक राजेपुर थाने में तैनात था| मंगलवार को सुबह वह अपने तांगे से भूसा पांचाल घाट बिक्री के लिये ले जा रहा था| जब वह जमापुर की मोड़ के निकट पंहुचा तो अज्ञात वाहन ने उसके तांगे में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसे चला रहे देव कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने देवकुमार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

सूचना मिलने पर मृतक होमगार्ड देवकुमार की पत्नी भुनका व भाई जगदीश समेत दर्जनों परिजनों पोस्टमार्टम हॉउस पंहुचे| मृतक के पांच पुत्र व तीन पुत्री है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments