फर्रुखाबाद: अपने मुकदमे में पैरवी करने आयी महिला का अपहरण कर उसको बांधकर तेजाब डालकर सड़क किनारे फेंक दिया| गम्भीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कानपुर की निवासी 28 वर्षीय रश्मि पत्नी संदीप का एक मुकदमा फ़तेहगढ़ कोर्ट में चल रहा है| जिसकी पैरवी के लिये वह बीते दिन आयी थी| रश्मि का आरोप ही की वह फ़तेहगढ़ से जैसे ही अपने अधिवक्ता के घर से निकली तो उसे आरोपियों ने बैन में डाल लिया| और याकुतगंज में एक आरोपी घर ले गये| जंहा उसे बंधक बनाकर रखा| रात भर मारपीट करने के बाद सोमबार को शाम आरोपी उसे गाड़ी में बंधक बनाकर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रखा रोड पर एमआर कोल्ड के निकट सड़क किनारे फेंक कर तेजाब डालकर फरार हो गये | महिला का बीएसएनएल के कर्मियों के साथ मुकदमा चल रहा है|
घटना की सूचना किसी ने एम्बुलेश दी | 108 एम्बुलेस से उसे लोहिया अस्पताल लाया गया| सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
ब्रेकिंग: महिला का अपहरण कर सड़क किनारे तेजाब डालकर फेंका
RELATED ARTICLES