Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसोनी हत्याकांड: हबस मिटाने के बाद दरिंदो ने उतारा था मौत के...

सोनी हत्याकांड: हबस मिटाने के बाद दरिंदो ने उतारा था मौत के घाट

फर्रुखाबाद: बीएससी की छात्र को खेत में शौच जाते समय दबोच कर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया था| पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था|सोमबार को पुलिस ने सोनी हत्या कांड का खुलासा कर दिया और उसके आरोप दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहरा निवासी युवती सोनी पुत्री धर्मवीरजाटव सुबह शौच के लिये खेतों की तरफ गयी थी| लेकिन वह लौट कर घर नही आयी| काफी देर के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की | घर से लगभग 800 मीटर दूर उसका शव खेत में पड़ा मिला| उसके शरीर पर कपड़े नही थे| उसके चेहरे व गर्दन पर चोटों के निशान थे| पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की |

सोमबार को एसपी दयानंद मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया| उन्होंने बताया कि गाँव के ही ओमचन्द्र पुत्र रामनरेश व अजय किशोर पुत्र अनोखेलाल निवासी लहरा रजाकुलीपुर को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से पुलिस ने मृतका की चप्पल व प्लास्टिक का हरा डिब्बा बरामद कर लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments