बीडीसी की बैठक में सपा व्लाक प्रमुख व बीजेपी विधायक में रार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड कमालगंज में हुई बैठक में सपा व्लाक प्रमुख व बीजेपी विधायक के बीच रार फ़ैल गयी| विधायक ने बैठक निरस्त करने के लिये कहा लेकिन उसके बाद भी बैठक सुचारू रूप से चली रही| हालाँकि बीडीओ का कहना है कि बैठक मान्य नही है | जबकि व्लाक प्रमुख बैठक को मान्य मान रहे है|

विकास खंड कार्यालय में सपा व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने बीडीसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया था| जिसमे कुल 139 बीडीसी सदस्यों में से 90 ने उपस्थिति दर्ज करायी| बैठक में बीच भोजपुर से बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर अपने कुछ बीडीसी समर्थको के साथ पंहुचे| उनके समर्थको ने आरोप लगाया की बैठक का एजेंडा सभी बीडीसी सदस्यों को नही भेजा गया| जिससे यह बैठक निरस्त की जाये| इसके बाद वह बीडीओ रामजी प्रसाद जायसवाल के कक्ष में गये और उन्हें बीडीओ को निर्देश दिये की बैठक को निरस्त किया जाये| बैठक की अगली तारीख तय हो और सभी बीडीसी सदस्यों को एजेंडा बैठक का भेजा जाये| वह बीडीओ को निर्देश देकर चले गये|

कुछ देर बाद राजेपुर व्लाक प्रमुख सुबोध यादव व सपा नेता प्रदीप यादव बैठक में आ गये| सुबोध ने बीडीओ राजजी प्रसाद को बुलाकर कहा कि ना ही बैठक बीडीओ को और ना ही विधायक को निरस्त करने का अधिकार है| इस लिये बैठक निरस्त नही होगी| वह कानून पढ़े| बीडीओ ने बताया कि बैठक उन्होंने निरस्त की है अगली बैठक जल्द से जल्द नियमानुसार आयोजित होगी| वही व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने बैठक निरस्त नही की है| उनके पास 139 में से 90 बीडीसी सदस्य थे| इस लिये बैठक निरस्त नही हुई| उन्होंने पूरी कार्यवाही की है |