Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनिर्माणाधीन अस्पताल से गिरकर मजदूर की मौत, हाई-वे जाम

निर्माणाधीन अस्पताल से गिरकर मजदूर की मौत, हाई-वे जाम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई -वे पर स्थित सूरज अपस्ताल में मजदूरी कर रहे मजदूर की सोमबार को गिरकर मौत हो गयी| परिजनों ने हंगामा आर हाई-वे जाम कर दिया| एक घंटे लगे रहे जाम के बाद पुलिस से समझा-बुझा कर जाम खुलवाया|

जनपद शहजंहापुर के मऊ निवासी 38 वर्षीय राजेश पुत्र छोटेलाल अस्पताल के चौथी मंजिल पर हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था| उसकी अस्पताल से गिरकर मौत हो गयी है| घटना की सूचना पर उसकी पत्नी नन्ही देवी व अन्य परिजन मौके पर पंहुचे और अस्पताल के लोगो पर आरोप लगाया कि तीन माह से मजदूरी ना देने का आरोप लगाया| मजदूरी मांगने पर उसे चौथी मंजिल से नीचे गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी|

आक्रोशित परिजनों ने इटावा-बरेली हाई-वे जाम कर दिया| सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार मौके पर आ गये| उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाकर जाम खुलाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments