Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWS8654 छात्रों ने दी एशियन की स्काॅलरशिप परीक्षा

8654 छात्रों ने दी एशियन की स्काॅलरशिप परीक्षा

फ़र्रुख़ाबाद: आईसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फर्रूखाबाद की ओर से आयोजित स्काॅलरशिप परीक्षा में 8654 छात्रों ने भाग लिया। जनपद में फर्रुखाबाद में सरस्वती विद्या मंदिर श्यामनगर, कायमगंज में एस0एन0एम0 इण्टर कालेज, कमालगंज में मौलाना आजाद इण्टर कालेज, राजेपुर में जी0 एम0 जी0 इण्टर कालेज, नवाबगंज में श्री राजेन्द्र सिंह इण्टर कालेज सहित पाॅच केन्द्रों में सम्पन्न हुई।

परीक्षा में फर्रूखाबाद केन्द्र पर 2054 छात्र व 1432 छात्रायें, कायमगंज मे 681छात्र व 537 छात्राऐं नवाबगंज में 768 छात्र व 656 छात्राऐं कमालगंज में 585 छात्र व 478 छात्रायें, राजेपुर में 841 छात्र व 624 छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा में दो वर्गो जूनियर वर्गं कक्षा 6 से 9 तथा सीनियर वर्ग कक्षा 10 से परास्नातक तक के छात्रों ने छात्रवृत्ति पाने के लिये दिमागी कसरत की। परीक्षा में समसामयिक, राजनीति, खेलकूद, तार्किक योग्यता, भूगोल, इतिहास, गणित आदि के प्रश्नों को शामिल किया गया।

संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बाताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 से 50 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति के साथ – साथ सम्मानित भी किया जायेगा एवं 50 प्रतिशत से अधिक अंक पाने बाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि प्रवेश लेने वाले प्रथम 20 छात्रो को छात्रवृत्ति के साथ – साथ कम्प्यूटर सेट भी प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि संस्थान का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार – प्रसार करना तथा छात्रवृत्ति व पुरस्कार के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये सहायता करना है।

कायमगंज में अभय सक्सेना अंशुल कश्यप राघव सक्सेना, नवाबगंज में मो0 रियाज, सुधीर पाण्डेय, नौसाद, शैलेन्द्र पाण्डेय, उपनेश यादव, राजेपुर में सुमित सिंह, विवेक सिंह, रत्नेश सक्सेना, कमालगंज में शहाना बानो, मो० सुहेल, फर्रुखाबाद़ मे अशोक शुक्ला, राजेन्द्र दीक्षित, नवीन मिश्रा, नरेन्द्र पाण्डेय, भा0 ज0 पा0 के जिला महामंत्री रुपेश गुप्ता, वीरेन्द्र दीक्षित, पंकज पाण्डेय, सुरेंद्र दीक्षित, दीपक रंजन सक्सेना, अखिलेश पाण्डेय, अनुभव सारस्वत, अरविन्द दीक्षित गौरव पाजपेई, सुनील शुक्ला, अतुल कपूर, आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। अलका सिसोदिया, शिवानी गुप्ता, सोनिका गुप्ता, वन्दना, करुनेश, सिंघिका, पारुल, सोनम, रक्षपाल, रुद्रांशी, अक्क्षिता, सोने लाल, विनीत, शिवा सिंह, अनुज दीक्षित, दीपक दीक्षित आशुतोष मिश्रा, मृदुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments