Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्नीचर व्यापारी के साथ मारपीट कर फायर झोंका

फर्नीचर व्यापारी के साथ मारपीट कर फायर झोंका

फर्रुखाबाद: शराब ना पीने देने से आक्रोशित दबंगो ने फर्नीचर व्यापारी के साथ जमकर मारपीट भी की| जिससे वह लहुलुहान हो गया| आरोप है की दबंगो ने फायरिंग भी की | घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है| पुलिस जाँच में लगी है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्राटगंज निवासी मो० शदाब पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि लाल सराय में फर्नीचर की दुकान है| बीते कुछ दी पूर्व मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी शैदी व अज्ञात साथी दुकान के आगे शराब पी रहे है| जब शादाब ने इस पर आपत्ति की तो विवाद हो गया था| रविवार को दोपहर शादाब को अलमारी का नाप लेने के लिये कहकर आरोपियों ने अपने मोहल्ले में बुलाया |

वह अपने साथी शाबिर के साथ खटकपुरा पंहुचे तभी मोड़ पर दबंगो ने हमला बोल दिया| जमकर पीट भी दिया | आरोप है कि उसके सिर में तमंचे की बट मारकर घायल किया व आरोपियों ने फायरिंग कर दी| कोतवाली प्रभारी अनूप निगम ने बताया कि गोली नही चली है | मारपीट की घटना का पता चला है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments