Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभारी मंत्री ने 5000 किसानो को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र

प्रभारी मंत्री ने 5000 किसानो को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी जा रही यूपी फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने 5041 किसानो को फसल ऋण माफ़ होने के प्रमाण पत्र भेट किये| इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋण माफ़ी व आवास योजना के तहत यदि कोई अबैध बसूली करता है तो उसकी जानकारी अपने विधायक या जिलाधिकारी को दे उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
शहर के आवास विकास मैदान में आयोजित कार्यक्रम के तहत पंहुचे प्रभारी मंत्री ने समारोह की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया| उसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी जाकर देखी| सदर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर मंत्री का बीपी चेक किया| और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने मंच पर जाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद उन्होंने मंच से 50 किसानो को ऋण माफ़ी के प्रमाण पत्र दिये और 20 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत भी स्वीकृत पत्र दिये गये जिले में कुल 63911 हजार लाभार्थियों को ऋण माफ़ी योजना का लाभ मिलना है |
प्रथम चरण में एक सौ चौदह करोड़ सत्तावन लाख सत्तासी हजार सात सौ रूपये का ऋण 17529 किसानो का माफ़ किया गया| तहसील अमृतपुर के 15 गाँवो के 606 लाभार्थी, कायमगंज के 24 गाँवो के 1483 लाभार्थी, सदर के 46 गाँवो के 2952 किसानो को ऋणमाफ़ी के प्रमाण पत्र जारी होने थे| जिसमे से कार्यक्रम में कुल 85 गाँवो के 5041 लाभार्थियों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिये गये | सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी , एसपी दयाशंकर मिश्रा, सीडीओ अबिनाश कुमार, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, ईओ नगर पालिकारोली गुप्ता , एएसपी त्रिबुवन सिंह आदि मौजूद रहे|
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य रहे नदारद
ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में अमृतपुर विधान सभा के विधायक सुशील शाक्य नदारद थे| जो चर्चा का विषय बना रहा| विधायक में मोबाइल पर इस सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उनका फोन बंद था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments