Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र रवि के मेडिकल में मिली आधा दर्जन चोटें

छात्र रवि के मेडिकल में मिली आधा दर्जन चोटें

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी छात्र रवि पुत्र इच्छाराम के साथ मारपीट करने के मामले में बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया था| जिसमे आधा दर्जन चोटे उसके शरीर पर मिली|

बीते दिन तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी वीरपाल राठौर के खिलाफ एनसीआर दर्ज की| जिसके बाद छात्र रवि को कमालगंज सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा| मेडिकल के लिये पुलिस उसे ले गयी| जंहा डाक्टर उसका मेडिकल परीक्षण डॉ० मानसिंह ने किया| जंहा उसके शरीर पर लाठी-डंडो की चोटे मिली| इसके साथपीठ में खरोंचो के निशान भी मिले| इसके साथ ही साथ दोनों जांघो में चोटे मिली व दाहिने कंधे पर चोट व दाहिने हाथ में भी चोट मिली है| कुल मिलाकर चिकित्सक ने आधा दर्जन चोटों की पुष्टि की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments